जालंधर में बनेगा अमेरिका-कनाडा की तरह Wall Less पार्क! इस पार्षद ने मेयर के आगे रखा प्रस्ताव, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
February 18, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर में अमेरिका-कनाडा की तरह Wall Less पार्क को लेकर प्रस्ताव रखा गया है। बीजेपी पार्षद राजीव ढींगरा ने मेयर वनीत धीर के समक्ष ये मांग रखी है। अगर मेयर व निगम हाउस को ये प्रस्ताव पसंद आया तो शहर में पहला वॉल लैस पार्क बनेगा।
राजीव ढींगरा ने मेयर वनीत धीर से मिलकर वार्ड नंबर 64 में जालंधर की पहली अल्ट्रा मॉडर्न पार्क बनाने की डिमांड की है। ढींगरा ने आर्किटेक्ट्स से पार्क का डिजाइन करवाने का आग्रह किया है। ये पार्क वॉल लैस पार्क होगी।
इस पार्क में कोई दीवार नहीं होगी और सारी बाउंड्री ब्यूटीफुल ग्रिल्स से की जाए। साथ ही ऐसे प्लास्टिक के झूले लगाए जाएं, जिससे बच्चों को चोट ना लगे। इसके अलावा झूलों के आस-पास सीमेंट नहीं बल्कि रबड़ का फ्लौर बनाया जाए। साथ ही वहां हाईटैक लाइट्स और कैमरे भी लगाए जाएंगे।