जालंधर के निगम कमिश्नर गौतम जैन को मॉडल टाउन मार्किट के प्रधान राजीव दुग्गल और उनकी टीम ने किया सम्मानित
Punjab News Live -PNL
August 21, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर में विकास कार्यों और सुंदर बनाने के लिए अहम फैसले लेने वाले नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन का बीती शाम तबादला हो गया। जालंधर वासियों के हित में आईएएस गौतम जैन द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए माडल टाऊन मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उन्हें यादगारी चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर माडल टाऊन मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल, चेयरमैन लखबीर सिंह लाली घुम्मण, वाईस चेयरमैन सुखबीर सुक्खी, वाईस प्रेजिडेंट रमेश लखन पाल, पैटर्न जीएस नागपाल, अनिल अरोड़ा, भूपिन्द्र भिंदा, रॉबिन महासचिव एस.एस. नन्द्रा मौजूद रहे।
प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा कि गौतम जैन द्वारा कम समय में जालंधर के अभूतपूर्व विकास के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। शहर में विकास कार्यों को लेकर व हर पल तत्पर रहे।
राजीव दुग्गल ने कहा कि माडल टाऊन मार्किट में सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण इत्यादि का काम गौतम जैन द्वारा पहल के आधार पर करवाए गए। राजीव दुग्गल व उनकी टीम द्वारा गौतम जैन को यादगारी चिन्ह भेंट किया और शहर का सौंदर्यीकरण करने के लिए धन्यवाद किया।