सुरजीत पातर के परिवार को लगा एक और सदमा, अब घर के इस मेंबर का हुआ निधन, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 14, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के प्रसिद्ध कवि डा. सुरजीत पातर के परिवार को एक और सदमा लग गया है। अब पातर के छोटे भाई उपकार सिंह की पत्नी दविंदर कौर का निधन हो गया है। सुरजीत पातर के बेटे मनराज पातर ने बताया कि उनकी चाची दविंदर कौर किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। वह कनाडा से खास तौर पर ईलाज करवाने के लिए दिल्ली आई थी, जहां उनका निधन हो गया है।