जालंधर, (PNL) : शिरोमणि अकाली दल ने कल पंजाब के सभी जिलों के यूथ प्रधानों का ऐलान किया है। इनमें युवा नेता और पार्टी के पुराने साथी गगनदीप सिंह गग्गी को यूथ अकाली दल जालंधर का शहरी प्रधान बनाया गया है जबकि विपनजीत ढिल्लों को देहाती की कमान सौंपी गई है।
गग्गी ने इस जिम्मेदारी के लिए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया का धन्यवाद किया है।