बड़ी खबर : लुधियाना में जोमैटो के डिलीवरी बॉय की संदिग्ध हालातों में मौत, पुलिस बोली-एक्सिडेंट से हुई मौत
Punjab News Live -PNL
July 7, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। लुधियाना में जोमैटो डिलीवरी बॉय की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। घटना दो दिन पहले की है। बताया जा रहा है कि 4 जुलाई की रात को जब जोमैटो कंपनी का डिलीवरी बॉय डिलीवरी करने जा रहा था, तो रास्ते में वह अधमरा होकर गिर गया। राहगीरों ने उसे उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
जोमैटो के डिलीवरी बॉय को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है जो आरती चौक के पास रहता है। घटना लुधियाना के टिब्बा रोड की बताई जा रही है, जो रात करीब 1 बजे हुई। उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि आज उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद जोमैटो, स्विगी जैसी कंपनियों के डिलीवरी बॉय में डर का माहौल है। उनको शक है कि इसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल का कहना है कि युवक की मौत एक्सिडेंट से हुई है। ये हत्या का मामला नहीं है।