बड़ी खबर : पंजाब में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले इस शहर के मेयर के घर पर ED ने की रेड, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 25, 2024
गुरदासपुर, ताजा खबर, पंजाब, बटाला, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। लोकसभा चुनाव की वोटिंग से कुछ दिन पहले बटाला में कांग्रेसी मेयर के घर पर ED ने सुबह रेड की है। ये रेड उनके साथ-साथ उनके करीबियों के घर पर भी हुई है। ईडी की टीमें पंजाब में कुल तीन जगहों पर पहुंची। फिलहाल तीनों जगहों को पुरी तरह से सील करके रखा गया है। घर के किसी भी सदस्य को अंदर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
सूचना के अनुसार अलसुबह गुरदासपुर के अंतर्गत आते बटाला के मेयर सुखदीप सिंह सुख तेजा के घर ED की गाड़ियां पहुंची। इसके अलावा उनके दो करीबियों रजिंदर कुमार उर्फ पप्पू जैंतीपुरिया और उनके मैनेजर गोपी उप्पल के घर भी टीमें पहुंची हैं। ये रेड किस संबंध में की गई है, इसे लेकर कोई भी जानकारी अभी तक ED की तरफ से सांझा नहीं की गई हैं।