Thursday , September 11 2025
Breaking News

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ियों ने पुलिस वाले को ही मार डाला, रेस्टोरेंट में की जमकर तोड़फोड़

बरनाला, (PNL) : पंजाब के बरनाला से बड़ी खबर है। बरनाला में एक हवलदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात रविवार देर रात की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक 25 एकड़ क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में कबड्डी खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के मध्य विवाद हो गया था। सूचना मिलते ही घटनास्थान पर थाना सिटी वन की पुलिस पहुंची।

रेस्टोरेंट पर लड़ाई झगड़ा करने वाले कबड्डी खिलाड़ियों को पुलिस गाड़ी में बैठने लगी, तभी पुलिस कर्मचारियों से भी उनका झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपियों ने हवलदार दर्शन सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। तुरंत उन्हें बरनाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां मौत हो गई।

घटना के चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी कबड्डी खिलाड़ियों ने पुलिसकर्मी को पीटने के बाद रेस्टोरेंट में खूब तोड़फोड़ की। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले। दर्शन सिंह थाना सिटी वन में लंबे समय से हवलदार के पद पर तैनात थे। इस वारदात से बरनाला में सनसनी फैली है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में 3 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!