पंजाब के 11 तहसीलदार हुए डीआरओ परमोट, सरकार ने जारी किए आदेश, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 25, 2023
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार ने राज्य के 11 तहसीलदारों को डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू आफिसर (डीआरओ) के रूप में परमोट कर दिया है। परमोट होने वाले तहसीलदारों में पवन कुमार, करण गुप्ता, तपन भनोट, मनदीप कौर, बादलदीन, सरबजीत सिंह, लक्शय कुमार, नवदीप सिंह भोगल, अमनदीप चावला, लवप्रीत कौर और विनय बांसल शामिल है।