पंजाब की झीलों में अब मिलेगा कश्मीरी शिकारे का नजारा, पर्यटक आने हुए शुरू, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 31, 2023
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना
न्यूज डेस्क, (PNL) : कश्मीरी शिकारे का नजारा अब पंजाब की झीलों में मिलना शुरू हो गया है। पंजाब सरकार के पर्यटन विभाग ने होशियारपुर के थाना डैम से इसकी शुरूआत कर दी है। इसके साथ ही लोग भी डल लेक जैसा आनंद लेने के लिए यहां आना शुरू हो गए हैं। सरकार ने लोगों की जेब का भी खास ख्याल रखा है। शिकारे का रेट छह लोगों के लिए 300 रुपए रखा गया है जबकि बोटिंग का रेट 200 रुपए तय किया गया है।