जालंधर वेस्ट उप-चुनाव : टिकट के लिए कांग्रेसी नेताओं की लग रही दौड़, छह पूर्व पार्षदों समेत 15 लीडरों ने टिकट के लिए किया आवेदन, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 13, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
संदीप साही
जालंधर, (PNL) : वेस्ट हलके के उप-चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, ये अभी तय नहीं हो पाया, लेकिन टिकट के लिए कांग्रेसी नेताओं की खूब दौड़ लग रही है। कांग्रेस भवन में अब तक कुल 15 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन कर दिया है। इनमें छह तो पूर्व पार्षद ही हैं। दरअसल वेस्ट हलके की कमान सुशील रिंकू के हाथ थी, लेकिन वह पिछले साल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। उसके बाद से ये हलका किसी को सौंपा नहीं गया था। अब विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने उप-चुनाव का ऐलान कर दिया है तो यहां से टिकट के लिए कई नेता बाहर निकल आए हैं।
टिकट आवेदन करने वालों में पूर्व पार्षद विपन कुमार, पूर्व पार्षद पवन कुमार, पूर्व पार्षद तरसेम लखोतरा, पूर्व पार्षद मनदीप जस्सल, पूर्व पार्षद प्रभदयाल भगत, पूर्व पार्षद राजीव टिक्का, एडवोकेट बचन लाल, अश्विनी जंगराल, गुलजारी लाल सारंगल, कमल भैरों, राकेश गन्नू, यशपाल मांडले व अन्य शामिल है। ये सभी खुद के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं, मगर पार्टी किसको टिकट देगी ये फैसला हाईकमान ने करना है।
बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चरणजीत चन्नी ने जालंधर से 1.75 लाख की लीड से जीत दर्ज की थी। वेस्ट हलका भी चन्नी ने जीता था। कांग्रेस को वेस्ट हलके में 44394 जबकि भाजपा को 42837 वोट पड़े थे। आम आदमी पार्टी महज 15629 वोट ही हासिल कर सकी थी। अकाली दल को तो सिर्फ 2623 वोट पड़े थे।