जालंधर : यूथ अकाली दल से इस्तीफा देने वाले 50 से ज्यादा नेताओं को बीबी जगीर कौर और गुरप्रताप सिंह वडाला ने मनाया, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 21, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पार्टी की लीडरशिप से नाराज होकर यूथ अकाली दल के अलग-अलग पदों से इस्तीफा देने वाले 50 से ज्यादा नेताओं को बीबी जगीर कौर और गुरप्रताप सिंह वडाला ने मना लिया है। इन सभी को मनाने के लिए जगीर कौर और वडाला उनके पास पहुंचे। उनके साथ यूथ अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखमिंदर सिंह राजपाल भी थे। वडाला और जगीर कौर ने सबसे उनकी नाराजगी पूछी और फिर चुनावों के बाद उनका बनता मान-सम्मान दिलवाने का आश्वासन दिया।
नाराज होने वालों में निरवैर सिंह साजन, हरमनप्रीत सिंह असीजा, दीप सिंह राठौर, गुरप्रीत सिंह सचदेवा, सोनू दिबरा, गगनदीप असीजा, हरशितपाल सिंह, गुरशरण सिंह, मनप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह चसकी, जसविंदर सिंह, शरणदीप सिंह, मनदीप सिंह बंटी, हरमनजीत सिंह, देव कुमार, युवराज सिंह, चणप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, अजय सहोता, सुमित भगत, अभिजीत सिंह, रिशभ धीर, पियूश अत्री व अन्य शामिल थे। इस मौके पर कुलजीत सिंह चावला, हरप्रीत सिंह सचदेवा, लक्की मल्होत्रा, सुभाष सोंधी, अमृतबीर सिंह, मनजीत सिंह, मनदीप अरोड़ा, विशु गोरा, आकाश, विशु गोरा व अन्य मौजूद थे।