जालंधर, (PNL) : बीजेपी के उम्मीदवार सुशील रिंकू के लिए भार्गव कैंप में रखी मीटिंग ने रैली का रूप ले लिया। मीटिंग में लोगों का जमावड़ा लग गया और रिंकू-रिंकू के नारे भी लगाए गए। रिंकू ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 10 साल से भारत को पीएम नरेंद्र मोदी काफी आगे लेकर गए हैं।
हजारों योजनाएं मोदी के कार्यकाल में शुरू हुई, जिससे आमजन को बहुत फायदा हुआ। इस बार भी अगर पीएम मोदी को देश में लाना है तो हर वोट बीजेपी को देना बहुत जरुरी है। विधायक शीतल अंगुराल भी इस रैली में पहुंचे। शीतल ने कहा कि देश की तरह पंजाब में भी अगली बार सरकार भाजपा की बनने जा रही है, जिसके बाद विकास ही विकास होंगे। इस मौके पर राजन अंगुराल, प्रवेश तांगड़ी, राज कुमार राजू व अन्य नेता मौजूद थे।