Monday , January 12 2026
Breaking News

जालंधर : बस्ती शेख के अंकित जंबा मर्डर केस में मुख्यारोपी करण मल्ली समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को हुई अंकित जंबा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह मल्ली पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी डब्लूक्यू-225 मोहल्ला चाय आम बस्ती शेख जालंधर, दलजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलविंदर सिंह निवासी डब्लूक्यू-227 मोहल्ला चाय आम और कुलविंदर कौर निवासी बस्ती शेख जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विशाल उर्फ मोनी जांबा पुत्र सतपाल निवासी डब्लूएस-408 सतरां मोहल्ला, बस्ती शेख जालंधर ने शिकायत दी थी कि 14 अप्रैल 2024 को रात 9.15 बजे उसका भाई अंकित जांबा और उसकी पत्नी मनीषा भार्गव कैंप से दवा लेने गए थे। उन्होंने बताया कि जब दंपति मल्ली के मोहल्ला चाय आम स्थित आवास पर पहुंचे तो दलजीत ने अपने भाई, पिता, अजय कुमार (जिन्हें बाबा भी कहा जाता है), अमित कुमार, करन मल्ली, करन मल्ली की पत्नी को बुलाया और कई अज्ञात लोगों के साथ हमला कर दिया. श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसने अंकित जांबा पर हमला किया, जिसे उसके परिवार के सदस्यों ने अस्पताल ले जाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि परिणामस्वरूप 55 दिनांक 15-04-2024 302,341,324,506,148,149 आईपीसी पुलिस स्टेशन डिवीजन 5 जालंधर में दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दोनों परिवारों के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही थी और मृतक अंकित जांबा और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 04 में एफआईआर दर्ज की गई थी. 32 दिनांक 23-04-2021 धारा 307,323,324,148,149,506 IPC) के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में 12 जनवरी को नहीं लगेगा टोल, फ्री में कर सकेंगे क्रास, जानें क्यों

पटियाला, (PNL) : पंजाब में एक बार फिर से राज्य के टोल प्लाजा चार घंटे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!