जालंधर के The Visa house के मालिक कन्हैया सहगल के खिलाफ ठगी का केस दर्ज, कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का आरोप, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 1, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। मोबाइल दुकानदार से ट्रैवल एजेंट बने द वीजा हाउस (The visa house) के मालिक कन्हैया सहगल के खिलाफ ठगी मारने का केस दर्ज किया गया है। कन्हैया पर कनाडा भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोप है। पुलिस शुक्रवार को प्रैस वार्ता करके पूरे मामले का खुलासा करेगी। सीआईए इंचार्ज सुरिंदर कुमार ने बताया कि कन्हैया के खिलाफ सैंकड़ों लोगों ने पैसे ठगने की शिकायत दी है। कन्हैया ने फर्जी दस्तावेज लगाकर कुछ लोगों का वीजा अप्लाई किया। इसके अलावा कुछ लोगों से पैसे लिए और अब तक उन्हें कनाडा नहीं भेजा। कन्हैया के कारण ही कई लोगों को कनाडा सरकार ने बैन भी लगाया। उसी मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं PNL ने कन्हैया सहगल से उसका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया, लेकिन उसके नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं।