जालंधर, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान आज जालंधर के दीप नगर स्थित कोठी में परिवार समेत शिफ्ट हो गए हैं। अब वह हफ्ते में दो दिन जालंधर ही ठहरा करेंगे।
सीएम ने कहा कि वह जालंधर वाले किराए के घर में आ गए हैं। वह यहां बैठकर दोआबा और माझा के लोगों के सीधा काम करवा सकेंगे।