जालंधर : अकाली दल के जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण पर गंभीर आरोप, उम्मीदवार सुरजीत कौर ने कहा-मेरे फर्जी साइन करके रिटर्निंग अफसर को लैटर दी…
Punjab News Live -PNL
June 27, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : वेस्ट उप-चुनाव में अकाली दल द्वारा उम्मीदवार से समर्थन वापस लेने के बाद अब अकाली दल के जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण पर गंभीर आरोप लगे हैं। वेस्ट उप-चुनाव में अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर ने प्रैस कांफ्रेंस करके मन्नण पर आरोप लगाए हैं। सुरजीत कौर ने कहा कि बुधवार को नोमिनेशन वापसी लेने की तारीख थी।
पौने तीन बजे मन्नण ने रिटर्निंग अफसर को उनका नोमिनेशन वापस लेने की लैटर दे दी जबकि उस लैटर पर उनके साइन नहीं थे। किसी ने उस पर फर्जी साइन किए हैं। वो साइन मन्नण ने किए या किसी और ने, उन्हें नहीं पता। उस लैटर पर लिखा था कि सुरजीत कौर अपना नोमिनेशन वापस लेती है और सारी पॉवर कुलवंत सिंह मन्नण को सौंपती है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस को शिकायत देंगी।
यूथ अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखमिंदर सिंह राजपाल ने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बीबी जगीर कौर, गुरप्रताप सिंह वडाला और महिंदर सिंह केपी को वेस्ट उप-चुनाव कमेटी की कमान सौंपी थी। इन तीनों ने ही जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी सुरजीत कौर को टिकट दी।
बीबी जगीर कौर और गुरप्रताप सिंह वडाला ने अगर बगावत की तो इसमें सुरजीत कौर का क्या कसूर है। पार्टी चुनाव कमेटी बदल देती, उम्मीदवार से समर्थन वापस क्यों लिया। ये सरासर गलत फैसला है। नियम के अनुसार सुरजीत कौर का चुनाव चिन्ह तकड़ी ही रहेगा।
अमृतपाल सिंह के परिवार से मांगेंगे समर्थन
सुरजीत कौर ने कहा कि वह वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के परिवार से समर्थन मांगेगे। वह उनके माता-पिता से मिलने जा रही हैं। वह तो हर हाल में चुनाव लड़ेंगी।