किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले शुभकरण सिंह की बहन ने ज्वाइन की पंजाब पुलिस की नौकरी, हाल ही में सरकार ने एक करोड़ रुपए भी दिए थे
Punjab News Live -PNL
July 11, 2024
ताजा खबर, पंजाब, बठिंडा, लुधियाना, होम
बठिंडा, (PNL) : फसलों के लिए एमएसपी गारंटी को लेकर हरियाणा सीमा पर किसान संघर्ष में मारे गए किसान शुभकरण सिंह की बहन गुरप्रीत कौर ने पंजाब पुलिस में नौकरी जॉइन की है। वह आज अपने पिता के साथ बठिंड पुलिस लाइन में पहुंची थी। पंजाब सरकार ने दो दिन पहले ही उन्हें पुलिस विभाग में नियुक्ति दी है।
वहीं, इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपना वायदा पूरा किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह खुशी उनके लिए दोगुनी होती, अगर उसका भाई शुभकरण जिंदा होता। वहीं, उन्होंने मांग की है कि कानूनी मामले में इंसाफ दिया जाए। परिवार में शुभकरण की कमी पूरी नहीं हो सकती है।
ऐसे गई थी शुभकरण की जान
पंजाब के किसान फरवरी से फसलों के एमएसपी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरण की मौत हो गई थी। उस समय कहा गया था कि शुभकरण की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। जबकि हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने कोर्ट को बताया है कि शुभकरण की मौत शॉटगन से हुई है। हालांकि, पुलिस शॉटगन नहीं चलाती।
परिवार को मिला एक करोड़ का चेक
शुभकरण सिंह की मौत को किसानों ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने किसान के परिवार को एक करोड़ का चेक और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। पंजाब सरकार ने बीते दिनों ये दोनों वादे पूरे कर दिए।
बठिंडा पुलिस लाइन में जॉइनिंग
बता दें कि किसान जत्थे बंदियों और शुभकरण के पारिवारिक मेंबरों द्वारा आर्थिक मदद और उसकी बहन गुरप्रीत कौर को सरकारी नौकरी की मांग की जा रही थी और बठिंडा में 12 जुलाई को डी सी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने ऐलान किया गया था।
हालांकि इससे पहले ही पंजाब सरकार द्वारा शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक मदद और बहन गुरप्रीत कौर को सरकारी नौकरी का जॉइन लेटर दे दिया। वहीं आज गुरप्रीत कौर द्वारा बठिंडा पुलिस लाइन में सरकारी नौकरी जॉइन कर ली। इस मौके पर गुरप्रीत कौर ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया और भारी मन से शुभकरण को इंसाफ देन की मांग की।