कमाल है! पंजाब में ड्रग इंस्पेक्टर के 24 बैंक खातों में मिले 6.69 करोड़ रुपए, डीजीपी बोले-ये सारी ड्रग मनी…
Punjab News Live -PNL
August 9, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फाजिल्का में ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 8 ठिकानों पर छापेमारी कर 24 बैंक खातों में जमा 6.69 करोड़ रुपए सीज किए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी और विदेशी करंसी भी मिली है।
इस संबंध में डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि इंस्पेक्टर मित्तल का जेल में बंद नशा तस्करों से लिंक है। मित्तल ड्रग मनी से अपने रिश्तेदारों के नाम पर प्रॉपर्टी बना रहा था। कई बेनामी खातों में ड्रग मनी जमा करवाई गई। एसटीएफ ने बठिंडा, मौड़ मंडी, गिद्दड़बाहा, मोहाली, चंडीगढ़ और हरियाणा के फतेहाबाद समेत 8 जगहों पर रेड की।
ड्रग इंस्पेक्टर के 3 बैंक लॉकर जब्त किए गए हैं। एसटीएफ ने 9.31 लाख रुपए नकद, 260 ग्राम सोना और 515 दिरहाम बरामद किए। जीरकपुर में मित्तल के 2 करोड़ रुपए के फ्लैट, डबवाली में 40 लाख रुपए के प्लॉट समेत कई संपत्तियों का पता चला है।
मौड़ मंडी व बठिंडा स्थित घर में 10 घंटे तक सर्च…
एसटीएफ जालंधर के डीएसपी योगेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के ससुराल घर गिदड़बाहा में दबिश दी। टीम में करीब एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारी थे। मित्तल के ससुर अमृतपाल बांसल पिंकी व अन्य पारिवारिक सदस्यों से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई।
पूरा नेटवर्क तोड़ेंगे, जब्त करेंगे ड्रग मनी से खरीदी प्रॉपर्टी : एडीजीपी
आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर विभाग से अनुमति लिए बिना विदेश आता-जाता रहा। इसके लिए उसने कभी एक्स इंडिया लीव नहीं ली थी। अब उसके विदेश दौरों के बारे में पुलिस जांच कर रही है। माना जा रहा है कि ड्रग मनी से विदेश यात्राएं कीं। एडीजीपी एसटीएफ नीलाभ किशोर ने बताया कि ड्रग मनी से खरीदी प्रॉपर्टी अटैच करवाकर पुलिस नशा तस्करों का पूरा नेटवर्क तोड़ेगी।
एक महीने से तैयारी कर रही थी पुलिस, वीडियोग्राफी करवाई
एसटीएफ अधिकारियों का मानना है कि आरोपी ड्रग तस्करों के साथ सिंथेटिक ड्रग रैकेट में शामिल था। एसटीएफ ने बुधवार देर रात तक रेड की प्लानिंग की और सुबह इसे अंतिम रूप दिया। बठिंडा, मोहाली, गिदड़बाहा, जीरकपुर ओर फतेहाबाद में रेड कर सबूत जुटाए गए। सारे ऑपरेशन की एसटीएफ ने वीडियोग्राफी भी करवाई है। एक महीने से एसटीएफ जांच में जुटी हुई थी।