अमृतसर में नवविवाहित वकील बहू ने की सुसाइड, सुसाइड नोट में किए खुलासे, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 13, 2023
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : अमृतसर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक नवविवाहित लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय हिना के रूप में हुई है, जो पेशे से वकील थी। जानकारी के मुताबिक, यह घटना ग्रैंड सिटी इलाके की है।
बताया जा रहा है कि मृतक हिना की नई-नई शादी हुई थी और वह अपने पति के साथ ससुराल के बाकी परिवार से अलग रहती थी। जब मृतक के माता-पिता को उसकी मौत के बारे में पता चला, तो वे टूट गए। बताया जा रहा है कि मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए ससुराल परिवार को जिम्मेदार ठहराया है।
अपनी बेटी को शव के रूप में देख माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अचानक ये सब कैसे हो गया। जब वे अपनी बेटी का शव देखते हैं तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।