अमृतपाल सिंह के माता-पिता का पहला बयान आया सामने, बोले-इस वजह से पुलिस ने किया छोटे बेटे को गिरफ्तार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 12, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल पंजाब में नशा विरोधी अभियान चलाकर चर्चा में आए थे। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के साथी लवप्रीत सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दोनों आरोपी लुधियाना के हैबोवाल निवासी संदीप से 10 हजार रुपए की आइस ड्रग लेकर आए थे। पुलिस ने संदीप को भी पकड़ा लिया है। देर रात हुई मेडिकल जांच में दोनों के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है।
एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया- रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फिल्लौर हाईवे से दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों काले शीशे वाली सफेद क्रेटा कार में बैठकर ड्रग्स लेने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों के पास लाइटर और पन्नी थी।
डीएसपी फिल्लौर खुद मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोपहर में अमृतपाल के भाई हरप्रीत को उसके साथी के साथ कोर्ट में पेश करेगी।
अमृतपाल के माता-पिता का पहला बयान आया सामने
वहीं हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पर अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा- नशे के खिलाफ हमने जो आवाज उठाई है, उसे दबाने के लिए सरकार हमें बदनाम करना चाहती है। इसी वजह से बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस नशाखोरी रोकने का काम करने के बजाय दबाव में काम कर रही है। अमृतपाल की भाई हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ने कहा- हमारे बच्चे के साथ सरकारी स्टंट किया जा रहा है।