Saturday , September 13 2025
Breaking News

परकाश सिंह बादल को मारना चाहता था लखबीर सिंह रोडे, भेजे थे दो आतंकी, अब पाक में मौत के बाद चर्चा में

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव का रहने वाले लखबीर सिंह रोडे की दो दिसंबर को पाकिस्तान में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। रोडे पाकिस्तान से भारत को दहलाने की साजिश रचता था। हथियारों और नशे की खेप ड्रोन से भेजता था। कई बार हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी भेज चुका था। पंजाब समेत देशभर में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

लखबीर सिंह जरनैल सिंह भिंडरांवाले का सगा भतीजा था। 30 जुलाई 1997 को लखबीर सिंह रोडे के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि इन्हें पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या करने को भेजा गया था। इन दोनों को अमृतसर के करीब भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गिरफ्तार किया गया था।

ऐसे बना इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन

भारत में प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) की स्थापना ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद 1984 में यूनाइटेड किंगडम (यूके) में की गई थी। इसकी स्थापना में मुख्य भूमिका लखबीर सिंह रोडे की थी। रोडे ही इस संगठन का प्रधान बना और उसने पाकिस्तान में बैठकर यूरोप में अपना नेटवर्क मजबूत किया। यही वजह रही कि आईएसवाईएफ को 29 मार्च 2001 को 20 अन्य संगठनों के साथ यूके में प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है। इसके अलावा, आईएसवाईएफ को 10 फरवरी 2002 को कनाडा में भंग कर दिया गया, क्योंकि रोडे का यह संगठन यूके व कनाडा में पूरी तरह से पैर पसार चुका था।

भारत की एजेंसियों के लिए लखबीर सिंह रोडे सिरदर्द बन चुका था। लखबीर सिंह रोडे ने अपना पहला सम्मेलन सितंबर 1985 में वॉल्सॉल में आयोजित किया। रोडे की यूरोपियन देशों में खासी पकड़ बनाने की इच्छा थी क्योंकि वहां से करोड़ों रुपये के फंड को जमा कर पाकिस्तान में ले जाना था।

यूएस ने 1999 में आतंकवादी संगठन सूची में डाला

यूरोप से फंड एकत्रित हुआ तो रोडे का संगठन दो हिस्सों में बंट गया। एक की कमान रोडे ने तो दूसरे का नेतृत्व दूसरी समिति के पूर्व सदस्य सतिंदरपाल सिंह गिल ने किया। एक समय था कि यूके व कनाडा में रोडे के संगठन का बोलबाला होने लगा तो यूएस ने खतरा देखकर 1999 में अमेरिकी विदेश विभाग के वैश्विक आतंकवाद के वार्षिक पैटर्न में आईएसवाईएफ को एक सक्रिय आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इससे रोडे को कुछ समय के लिए धक्का लगा और उसका संगठन जर्मनी, यूके व आसपास के देशों में ही रह गया।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर सेंट्रल के विकास को लेकर नितिन कोहली की निगम अधिकारियों के साथ अहम बैठक

जालंधर, (PNL) : सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली ने आज निगम कमिश्नर संदीप ऋषि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!