जालंधर : मोदी सरकार में मंत्री रह चुके बीजेपी नेता छोड़ने जा रहे पार्टी, अकाली दल या कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा
Punjab News Live -PNL
April 17, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके बीजेपी नेता जल्द ही पार्टी छोड़ने जा रहे हैं। चर्चा है कि वह अकाली दल में शामिल होने जा रहे हैं। पार्टी उन्हें होशियारपुर या जालंधर से टिकट दे सकती है। बता दें कि इस नेता की पिछली बार भी बीजेपी ने टिकट काट दी थी। उसके बाद उन्हें इस बार टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार भी पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया। इसके चलते उक्त नेता अब बीजेपी छोड़ने जा रहे हैं। ये नेता दलित समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं। कहा जा रहा है कि वह इस समय अकाली दल और कांग्रेस के संपर्क में है, लेकिन उनकी अकाली दल में जाने की चर्चा है।