जालंधर में 25 मार्च को बंद रहेंगी ये दुकानें, पढ़ें ये जरुरी खबर
Punjab News Live -PNL
March 21, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : इस समय की जरुरी खबर लोगों से जुड़ी आ रही है। होली के त्यौहार को लेकर 25 मार्च को शहर की 12 मार्किटें बंद रहेंगी। मार्किट प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया और जेटवा के प्रधान जॉय मलिक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ जुड़ी 12 मार्किटों की आज मीटिंग हुई, जिसमें होली वाले दिन यानि सोमवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है। इनमें फगवाड़ा गेट मेन मार्किट, शेरे पंजाब मार्किट, गुरु नानक मार्किट, चहार बाग मार्किट, रेलवे रोड, भगत सिंह चौक, प्रताब बाग, मिलाप चौक, हांगकांग प्लाजा, सिद्धू, अहुजा, जगदंबे और कृष्णा मार्किट शामिल है।