Saturday , September 13 2025
Breaking News

इंडिया गठबंधन की तरफ से अलग-अलग चेनलों के इन 14 एंकरों के बॉयकॉट का ऐलान, देखें लिस्ट

नई दिल्ली, (PNL) : भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बने इंडिया गठबंधन की तरफ से अलग-अलग चेनलों के 14 एंकरों के बॉयकॉट का ऐलान किया गया है। इंडिया गठबंधन ने निर्णय लिया गया है कि चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, सुशांत सिंह, रुबिका लियाकत, प्राची पाराशर, नविका कुमार, गौरव सावंत, अशोक श्रीवास्तव, अर्नव गोस्वामी, आनंद नरसिम्हन, उमेश देवगन, अमन चोपड़ा और अदिति त्यागी के कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन का कोई भी दल अपना स्पोक्स पर्सन नहीं भेजेगा। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी थी।

वहीं असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने गठबंधन के इस फैसले को ‘इनटोलरेंट एटीट्यूड’ करार दिया. हिमंत ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, आज INDI alliance ने कई जर्नलिस्ट के बॉयकाट की घोषणा की है. ये वही लोग हैं जो हमें ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ पर लेक्चर दे रहे थे. न्यूज एंकर्स का बहिष्कार करके उन्होंने अपना इनटोलरेंट एटीट्यूड साबित कर दिया है. अगर ये लोग सरकार में आएंगे तो वे प्रेस पर सेंसरशिप लगाने का काम सबसे पहले करेंगे.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर सेंट्रल के विकास को लेकर नितिन कोहली की निगम अधिकारियों के साथ अहम बैठक

जालंधर, (PNL) : सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली ने आज निगम कमिश्नर संदीप ऋषि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!