चंडीगढ़, (PNL) : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू और फरीदकोट से हंस राज हंस को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा पटियाला से परनीत कौर, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जबकि गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू को उम्मीदवार घोषित किया गया है.