बड़ी खबर : मनीष सिसोदिया को मिली जमानत, 16 महीने बाद आएंगे जेल से बाहर, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 9, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है. वह लगभग 16 महीने बाद जेल से बाहर आने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को 10-10 लाख रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी है. अदालत ने उन्हें पासपोर्ट सरेंडर करने, हर हफ्ते सोमवार को जांच अधिकारी को रिपोर्ट करने और गवाहों को प्रभावित नहीं करने की शर्त पर जमानत दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत और हाईकोर्ट अक्सर इस बात को नहीं समझते कि बेल को रूल और जेल को अपवाद माना जाता है. इस वजह से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिकाओं की बड़ी संख्या आती है. न्यायिक प्रक्रिया को ही दंड नहीं बनाया जाना चाहिए. आरोपी का समाज मे गहरा आधार है. उसके फरार होने का अंदेशा नहीं है. निचली अदालत जमानत की शर्तें तय कर सकती है. सबूत मिटाने की आशंका पर भी शर्ते तय की जाएं.