चंडीगढ़, (PNL) : जालंधर-लुधियाना हाईवे पर कल से धरना लगाकर बैठे किसानों को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया है। मान ने लिखा-किसान यूनियनों से मेरा अनुरोध है कि हर बात के लिए सड़कें बंद करके आम लोगों को अपने खिलाफ न करें.. सरकार से बात करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सचिवालय, कृषि मंत्री का कार्यालय और मेरा कार्यालय घर पर हैं, सड़कों पर नहीं..अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आपको धरना देने के लिए लोग नहीं मिलेंगे..लोगों की भावनाओं को समझें।