पंजाब में बड़ा फैसला लेने की तैयारी में आप, दलित डिप्टी सीएम लगाए जाने की चर्चाएं हुई तेज, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 12, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : लोकसभा चुनाव में दस सीटें हारने के बाद जहां पंजाब कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें चल रही हैं, वहीं दलित उपमुख्यमंत्री बनाने की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सरकार बनने पर दलित उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी. हालांकि दिल्ली में मनीष सिसौदिया को केजरीवाल ने डिप्टी सीएम बना दिया, लेकिन पंजाब में दलित डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा पर अब तक अमल नहीं हुआ है.
यह मुद्दा लगातार विपक्षी दलों द्वारा उठाया जा रहा है और अब लोकसभा चुनाव में हार के बाद विधायकों से फीडबैक लेते समय भी यह मामला सामने आया है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी एक दलित डिप्टी सीएम नियुक्त करने की संभावना पर विचार कर रही है. जिससे 5 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले दलित समुदाय के लोगों को एक संदेश देने की कोशिश की जाएगी. अगर यह फैसला लागू हुआ तो मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट में पहले से मौजूद पांच दलित मंत्रियों में से एक को हटाया भी जा सकता है.