Saturday , December 13 2025
Breaking News

पंजाब में गर्मी ने पकड़ा जोर, कई शहरों में पारा पहुंचा 41 के पार, पढ़ें पूरी खबर

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब में गर्मी जोर पकड़ रही है। राज्य के कई शहरों का तापमान 41 के पार हो चुका है। अनुमान है कि 10 मई तक ये तापमान 42 या उससे पार पहुंच जाएगा, लेकिन राहत भी मिलने के आसार बन रहे हैं। इसी दिन पंजाब में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसके बाद बारिश भी होने के आसार हैं। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की सुबह पंजाब के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के करीब रहा है। वहीं, बीती शाम पंजाब के शहरों का तापमान 41 डिग्री के पार दर्ज किया गया था। बात करें मंगलवार दोपहर की तो जालंधर, लुधियाना और अमृतसर में पारा 42 के पार जाने वाला है। हीट स्ट्रोक को लेकर पंजाब में अभी कोई अलर्ट तो जारी नहीं किया गया, लेकिन डॉक्टर धूप में घूमने से परहेज की सलाह दे रहे हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

मान सरकार का ग्रीनिंग पंजाब मिशन : 12,55,700 रिकॉर्ड वृक्षारोपण से पंजाब बना ग्रीन ज़ोन, राज्य की सबसे बड़ी पर्यावरणीय उपलब्धि!

चंड़ीगढ़, (PNL) : मान सरकार ने पंजाब के भविष्य के लिए एक ऐसा कदम उठाया है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!