Thursday , October 9 2025
Breaking News

गोइंदवाल साहिब की जेल में चला सर्च अभियान, 20 मोबाइल फोन, 1800 प्रतिबंधित गोलियां और अवैध शराब बरामद

तरनतारन, (PNL) : केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में गत रात कुछ पैकेट फेंके गए, जिसके आधार पर जेल प्रबंधकों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 मोबाइल फोन, 1800 से अधिक प्रतिबंधित गोलियां, 1400 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस बाबत विभिन्न अपराधियों के विरुद्ध थाना गोइंदवाल साहिब में मुकदमें दर्ज किए गए है।

केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में आधी रात को कुछ लोगों द्वारा बाहर से पैकेट फेंके गए। सूचना जेल प्रबंधकों को मिली तो सहायक सुपरिटेंडेंट मंजीत सिंह ने वार्ड-2 के कमरा नंबर-4 की तलाशी ली। इस दौरान उक्त जगह से 1438 प्रतिबंधित गोलियां, 15 मोबाइल फोन, 27 डाटा केबल्स, छह हेडफोन, तीन ईयर फोन, चार अडाप्टर बरामद किए गए। इस बाबत आरोपित मुनीश कुमार निवासी गुरु तेग बहादुर नगर, पंजाब सिंह निवासी गांव माड़ी गौड़ सिंह, लखनपाल निवासी गुरु तेग बहादुर नगर तरनतारन के विरुद्ध मुकदमें दर्ज किए गए।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : स्व. हकीम तिलक राज कपूर के बेटे हरीश कपूर की रस्म किरया आज, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : स्व. हकीम तिलक राज कपूर के बेटे हरीश कपूर का कुछ दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!