बड़ी खबर : महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान से पहले संगम तट पर मची भगदड़, 14 की मौत, मौके पर पहुंची एंबुलेंस
Punjab News Live -PNL
January 29, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान से पहले भगदड़ की सूचना है. जानकारी के अनुसार रात 1 बजे के आसपास भगदड़ मचने की सूचना है. जो लोग यहां पर सो रहे थे उनके ऊपर पीछे से आए लोग चढ़ गए जिस दौरान यह भगदड़ मची है. भगदड़ दौरान अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. स्नान के दौरान भगदड़ मची है. संगम नोज़ पर भगदड़ मची है और मौके पर दर्जनों एम्बुलेंस मौजूद है. लगातार घायलों को निकला जा रहा.
मौके पर एम्बुलेंस आने का दौर जारी. एम्बुलेंस कर्मी कह रहें हैं कि भगदड़ हुई है. अभी तक की जानकारी के अनुसार, डायवर्जन किए गए घाटों पर लोग जाना नहीं चाह रहे थे सभी को संगम पर स्नान करना था जिसकी वजह से एक ही जगह पर ओवर क्राउडिंग हो गया और भगड़ग की स्थिति पैदा हो गई.
NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है। संगम नोज इलाके को आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है। यहां सिर्फ साधुओं को स्नान के लिए जाने की इजाजत है। हालांकि अखाड़ों ने फिलहाल शाही स्नान स्थगित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में अब मौके पर हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। एंबुलेंस को भी घटनास्थल से लौटा दिया गया है।