न्यूज डेस्क, (PNL) : हरियाणा के रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी के नए वीडियो पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने एतराज जताया है। ध्रुव ने रविवार रात को ‘बंदा सिंह बहादुर की कथा’ पर वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में उन्होंने सिख गुरुओं, शहीद योद्धाओं और उनके परिवार के सदस्यों को आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) से एनिमेशन बनाकर चलाया। साथ ही बंदा सिंह बहादुर को रॉबिन हुड बताया।
SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सिखों को अपना इतिहास जानने के लिए ध्रुव राठी की AI आधारित वीडियो की कोई आवश्यकता नहीं है। ध्रुव राठी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और बाबा बंदा सिंह बहादुर से जुड़े कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।
उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान के नाम का उचित सम्मान के साथ उल्लेख नहीं किया गया, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि ध्रुव राठी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।
बहुत लोगों को पसंद आया वीडियो: ध्रुव राठी ने वीडियो जारी कर कहा- “एनिमेशन वीडियो बनाने में बहुत मेहनत लगी है। AI की वजह से यह संभव हो पाया कि कहानी को एनिमेशन से दिखाया जा सके। बहुत सारे लोगों को यह वीडियो पसंद भी आया, लेकिन सिख समुदाय के कुछ लोगों का मानना है कि एनिमेशन के जरिए सिख गुरुओं को दिखाना गलत है। गुरु गोबिंद सिंह जी को ऐसे दिखाना सही नहीं है।”
बिना फोटो के वीडियो पॉसिबल नहीं: ध्रुव ने सोशल मीडिया पर पोल लगाकर सिख समुदाय से पूछा कि “अगर यह उनके सिद्धांतों के खिलाफ है तो क्या मुझे यह वीडियो डिलीट कर देना चाहिए। अगर हां, तो कमेंट्स में लिखकर बता सकते हैं। अगर नहीं, तो वीडियो को मैं ऐसे ही रहने दे सकता हूं, या फिर कुछ हिस्सों को ब्लर कर सकता हूं। किसी भी सिख गुरु की कहानी पर बिना फोटो के वीडियो बनाना पॉसिबल नहीं है।”
राय जानने के बाद एक्शन लूंगा: ध्रुव ने कहा, ये एक हिस्ट्री वीडियो है, जिसमें गुरु गोबिंद सिंह जी मेन कैरेक्टर हैं। अगर मैं उनका चेहरा न दिखा पाऊं तो पूरा वीडियो सिर्फ बोलने का रह जाएगा। पोल पर लोग अपनी राय दे सकते हैं। सभी की राय जानने के बाद मैं इस पर एक्शन लूंगा।
अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा विवाद जानिए…
सिख गुरुओं पर 24 मिनट का वीडियो बनाया: ध्रुव राठी ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर 24 मिनट 37 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो का टाइटल “द सिख वॉरियर हू टेरीफाइड द मुगल्स, लीजेंड ऑफ बंदा सिंह बहादुर” (मुगलों को भयभीत कर देने वाला सिख योद्धा: बंदा सिंह बहादुर की कथा) रखा।
सिख गुरुओं की शहादत के बारे में बताया: वीडियो में ध्रुव ने सिख धर्म के गुरुओं की शहादत व मुगलों के जुल्म और उनके साथ हुए युद्धों की जानकारी बताई। उन्होंने बताया कि कैसे गुरु तेग बहादुर जी ने शहादत दी। कैसे गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ सजाया और पंच प्यारे चुने और कैसे उनके बच्चों को शहादत मिली। उन्होंने सिख योद्धा बंदा सिंह बहादुर के बारे में भी पूरी जानकारी वीडियो में दी।
विजुअल्स को लेकर विवाद हुआ: वीडियो में विवाद विजुअल को लेकर हुआ। ध्रुव राठी और उनकी टीम ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग किया है। वीडियो के शुरू में ही ध्रुव ने कहा- आज का ये वीडियो बड़ा स्पेशल होने वाला है। हमारी टीम ने पहली बार AI का बड़े स्कूल पर इस्तेमाल किया है वीडियो के एनिमेशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए। इस वीडियो में शुरू से लेकर आखिर तक ऐसा लगेगा कि कोई एनिमेशन फिल्म चल रही है।
SGPC ने तथ्यों पर भी आपत्ति जताई: SGPC का कहना है कि ये सिख सिद्धांतों के खिलाफ है। दूसरा, सिख योद्धा बंदा सिंह बहादुर को रोबिन हुड भी बताया। वीडियो में ध्रुव राठी कहते हैं कि बंदा सिंह बहादुर अमीर राजाओं व जमींदारों को लूटकर पैसा गरीब किसानों को देते थे। राठी ने अपने वीडियो में तथ्यों के एविडेंस देने के लिए लिंक भी शेयर किए हैं, लेकिन SGPC का मानना है कि इससे सिख धर्म के लोगों की आस्था आहत हुई हैं।