जालंधर, (PNL) : सीनियर आप नेता गगनदीप सिंह काकू आहलुवालिया को पंजाब सरकार ने पंजाबी खादी एंड विलेज इंडस्ट्री बोर्ड का चेयरमैन बनाया है। सीएम भगवंत सिंह मान ने खुद काकू को नियुक्ति पत्र सौंपा और साथ उन्हें बधाई भी दी। इस मौके पर उनके साथ सीएम के ओएसडी राजबीर सिंह और जालंधर सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली भी मौजूद थे। काकू ने कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और लग्न के साथ निभाएंगे।