पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल होगा और भी महंगा, इतने प्रतिशत बढ़ गए रेट, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 30, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल अब और भी महंगा होने जा रहा है। इस टोल के एक बार फिर रेट बढ़ गए है। कंपनी ने 5 प्रतिशट रेट बढ़ा दिए हैं और नए रेट 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों पर 15 से 75 रुपए टैक्स की बढ़ौतरी की गई है। कार, जीप, वैन या हल्के वाहनों को 15 रुपए, हल्के कामर्शियल वाहनों को 25 रुपए और बस या ट्रक (2XL) कामर्शियल वाहनों को 45 रुपए ज्यादा देने होंगे। इसके साथ ही निर्माण मशीनरी और मल्टी XL वाहनों को 65 से 75 रुपए अतिरिक्त देंगे होंगे।