जालंधर, (PNL) : वार्ड नं 66 से आप के उम्मीदवार निखिल अरोड़ा के भाई गौरव अरोड़ा को मंगलवार रात थप्पड़ मारे गए। मारपीट का आरोप कांग्रेसी उम्मीदवार बंटी नीलकंठ पर लगा है।
दरअसल संगत सिंह नगर में मंगलवार रात एक शराब से लद्दी गाड़ी पहुंची। निखिल के भाई गौरव ने वहां फेसबुक पर लाइव शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि ये शराब कांग्रेसी उम्मीदवार बंटी नीलकंठ की है। इस पर बंटी भी मौके पर आ गए।
उसके बाद तैश में आए बंटी ने गौरव को थप्पड़ मार दिए, जो वीडियो गौरव के लाइव में भी कैद हो गया। उसके बाद मौके पर निखिल भी पहुंच गया और दूसरी तरफ से बंटी के भाई बब्बू नीलकंठ भी आ गए। फिर दोनों तरफ से जमकर गालीगलौज भी किया गया। फिलहाल पुलिस को अभी शिकायत हुई है या नहीं, इस बारे जानकारी नहीं है।