अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों पर क्या बोले CM मान
Punjab News Live -PNL
February 15, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, देश विदेश, पंजाब
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर दूसरा विमान शनिवार को अमृतसर में उतरेगा, विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए कि इस फ्लाइट को उतारने के लिए अमृतसर को किस मानदंड के आधार पर चुना गया। पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर का चयन किया गया है। जिस समय पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपस में मिल रहे थे तो उस वक्त अमेरिकी अधिकारी भारतीयों लोगों पर बेड़ियां डाल रहे होंगे। क्या ट्रंप ने पीएम मोदी को यही तोहफा दिया है?
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लंबे समय से मैं यह कह रहा हूं कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ धक्का और बेगानी का व्यवहार करती है। चाहे RDF का पैसा हो या चाहे किसानों की बात करो। अब नई साजिश के तहत पंजाब और पंजाबियों को बदनाम किया जा रहा है। अमेरिका ने प्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट करना शुरू किया तो पहला विमान अमृतसर में उतारा गया, जिसमें पंजाब के लोग कम थे और बाकी राज्यों के लोग
अमृतसर में क्यों लैंड हो रही दूसरी फ्लाइट? : सीएम मान
उन्होंने आगे कहा कि चलो पहला विमान उतारा तो हमने सोचा कोई बात नहीं है, लेकिन दूसरी फ्लाइट भी अमृतसर में क्यों लैंड हो रही है। विदेश मंत्रालय बताए कि यह क्यों किया जा रहा है? पंजाब को ही क्यों बदनाम किया जा रहा है? इस वक्त पीएम मोदी का विमान भी हवा में है। क्या पीएम मोदी अमेरिका से यही तोहफा लेकर आ रहे हैं। वे ट्रंप को अपना दोस्त बताते हैं।
भारतीयों को बेड़ियों में जकड़ा जा रहा : पंजाब CM
सीएम मान ने आगे कहा कि जब पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बात चल रही थी, तब हमारे लोगों को बेड़ियों में जकड़ा जा रहा था। मान लिया कि ये लोग गलत ढंग से गए थे, लेकिन इन्हें सही ढंग से रिसीव कर लिया जाए। बाकी मुल्कों ने अपने लोगों के लिए विमान भेजे। आपकी यह कौन सी विदेश नीति है। शेख हसीना जब बांग्लादेश से आईं तो वह भी फौजी जहाज में आई थीं, उन्हें हिंडन में उतारा गया था।
पंजाब को बदनाम करना चाहती है केंद्र सरकार : मुख्यमंत्री
पंजाब के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में पंजाब को बदनाम करना चाहती है। अगर संख्या के हिसाब से उतारना है तो फिर पहला विमान अंबाला या गुजरात में क्यों नहीं उतरा? जब हम पंजाब से विदेशों के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग करते हैं तो आप कहते हैं कि यह एयरपोर्ट इतने सूटेबल नहीं हैं। अब हमारे एयरपोर्ट क्या सही हैं। पिछली बार बेड़ियां लगी हुई थीं, लेकिन हम इस बार सख्त विरोध करेंगे, इसलिए मैं एक दिन पहले आ गया हूं।
कोई खुशी से मुल्क नहीं छोड़ता : मान
उन्होंने आगे कहा कि मैं विदेश मंत्रालय से निवेदन करता हूं कि अभी विमान हवा में है। आप इसे किसी और एयरपोर्ट पर उतार लें। हम हरियाणा सरकार की तरह कैदियों वाली वैन में नहीं लेकर जाएंगे। कोई खुशी से अपना मुल्क नहीं छोड़ता है। पिछले 70 साल से सिस्टम इन्हीं लोगों के पास था। हम तो इन लोगों को वापस लाने की बात करते हैं। बहुत सारे लोग विदेश से पंजाब आकर काम कर रहे हैं। हर बार अमृतसर ही क्यों चुना जाता है? मुझे क्राइटेरिया बता दिया जाए कि अमृतसर ही क्यों?
पंजाबियों से खुंदक रखते हैं : सीएम भगवंत मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को बदनाम करना ही इनका काम है। पिछली बार 7-8 गुजराती बच्चे भी थे। गुजरात के लोग बच्चों समेत डिपोर्ट हुए, लेकिन उनकी कोई खबर या इंटरव्यू नहीं करवाया गया। अगर यहां विमान उतरेगा तो सभी से मिलूंगा और केंद्र का विरोध भी करूंगा। पीएम मोदी ने अभी तक कोई भी अपना फैसला नहीं बदला, लेकिन पंजाबियों ने एक फैसला बदलवा दिया था, वे उस बात की खुंदक भी रखते हैं। आप देख लो कि मोदी और केंद्र वाले पंजाब से कितना प्यार करते हैं, एक साल बाद किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सियासत में हार जीत तो चलती रहती है, लेकिन दिल्ली में हार के बाद कुछ लोग ढोल बजा रहे थे।