Wednesday , October 8 2025
Breaking News

डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए नितिन कोहली, संत निरंजन दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी के जालंधर सैंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली गत दिवस डेरा सचखंड बल्लां पहुंचे और गुरु चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। इस मौके पर नितिन कोहली ने डेरा सचखंड बल्लां के मुखी 108 संत निरंजन दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया और सत्संग श्रवण किया। उनके साथ परवीन पहलवान युवा नेता, पार्षद पति विक्की तुलसी, सतपाल हीर, दीप तुलसी, बलजिन्द्र भुट्टा और शम्मी कौल तथा सोना बाबा भी डेरा सचखंड में नतमस्तक हुए।

इस मौके पर नितिन कोहली ने कहा कि समता, समानता व मानवता के अग्रदूत गुरु रविदास जी महाराज के आदर्श हमें समाज सुधार तथा मानव सेवा के पथ पर निरंतर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज का समानता का फलसफा जाति, धर्म और सामाजिक स्थिति से ऊपर उठकर सभी मनुष्यों को समान मानने पर आधारित था। गुरु साहिब ने बेगमपुरा की कल्पना की, एक ऐसा शहर जहां कोई दुख या भेदभाव नहीं और सभी लोग समान रहें। उन्होंने कहा कि सच में आज डेरा सचखंड बल्लां आकर मन को बहुत ही सुकून मिला।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

नितिन कोहली, वनीत धीर और महेंद्र भगत की पहल से जालंधर में धार्मिक विवाद सुलझा

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, मेयर वनीत धीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!