आप ने एक और सीट जीती, गुरदीप रंधावा ने सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी को हराया, वहीं कांग्रेस ने खाता खोला, बरनाला सीट जीती
Punjab News Live -PNL
November 23, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब उप-चुनाव के नतीजे जारी हैं। आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल के बाद अब डेरा बाबा नानक सीट भी जीत ली है। आप के उम्मीदवार गुरदीप रंधावा ने सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा को हरा दिया है। वहीं बरनाला से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को जीत मिली है। वहीं गिद्दड़बाहा सीट पर अभी काउंटिंग जारी है, लेकिन वहां से भी आप के डिंपी ढिल्लों आगे हैं।