बड़ी खबर : कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, लड़ सकते हैं चुनाव, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 6, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
चंडीगढ़, (PNL) : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लाकर्जुन खरगे से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. अब पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट में दोनों के नाम आने की संभावना है.
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने से पहले ही शुक्रवार (6 सितंबर) को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया. बता दें, दो दिन पहले ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि फोगाट और पूनिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से दोनों के टिकट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.