बड़ी खबर : अहमदाबाद हादसे में पूर्व सीएम एवं बीजेपी पंजाब के प्रभारी विजय रुपाणी समेत सभी 242 यात्रियों की मौत, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 12, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
अहमदाबाद, (PNL) : अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी AP ने गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से यह जानकारी दी। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब बीजेपी के प्रभारी विजय रूपाणी की भी मौत हो गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने X पर यह जानकारी दी।
रुपाणी ने 3 जून को लुधियाना वेस्ट उप-चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार का नामांकन भरवाया था। विमान में 242 पैसेंजर सवार थे। इनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। हादसे की जगह से अब तक 100 शव मिलने की खबर है।
प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक 15 डॉक्टर घायल हो गए हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1:40 बजे यह क्रैश हो गई।
जानकारी के मुताबिक विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया।