थाना नकोदर में तैनात पुलिस मुलाजिम को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हत्थी पकड़ा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 18, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : थाना नकोदर में तैनात हवलदार कंवरपाल सिंह को विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 49 हजार 800 रुपए की रिश्वत ली थी। हवलदार का अदालत से एक दिन का रिमांड मिला है। विजिलेंस के पास श्री मुक्तसर साहिब के गांव मदरसा निवासी लखविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। आरोपी पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता को अनुकंपा के आधार पर होम गार्ड में नौकरी दिलाने के एवज में 6.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। हवलदार ने उनसे पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपये देने को कहा।
इसके बाद आरोपी ने बार-बार उस पर फोन-पे के माध्यम से अपने एचडीएफसी खाते में राशि ट्रांसफर करने का दबाव डाला। आरोपी ने दस दस हजार कर पैसे लिए थे। पीड़ित कुल करीब 49,800 रुपये दे चुका था। जांच के दौरान यह साबित हो गया है कि उक्त हवलदार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली थी। इस जांच के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो की जालंधर रेंज में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।