IPL 2025 फाइनल में पहुंचते ही श्रेयस अय्यर किस खिलाड़ी पर भड़के, डांटा और फिर नहीं मिलाया हाथ; वीडियो वायरल
Punjab News Live -PNL
June 1, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
स्पोर्टस डेस्क, (PNL) : पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, हालांकि मैच के बाद उन्होंने बिलकुल भी अग्रेशन नहीं दिखाया. लेकिन अय्यर अपने ही टीम के शशांक सिंह से इतना गुस्से थे कि मैच खत्म होने के बाद उन्हें डांट लगाई, उनसे गुस्से में कुछ कहा और हाथ मिलाए बिना ही आगे बढ़ गए.
दरअसल जब शशांक सिंह बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब पंजाब मैच जीत के करीब थी. लेकिन शशांक 2 रन बनाकर 17वें ओवर में रन आउट हो गए. इस समय पंजाब को जीत के लिए 21 गेंदों में 35 रन चाहिए थे. शशांक तेज नहीं भाग रहे थे, और इसलिए अय्यर उस समय भी काफी नाराज दिखे थे. क्योंकि अगर इसके बाद एक और विकेट गिर जाता तो पंजाब दबाव में आ सकती थी.