जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। रेलवे रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक के बाहर मंगलवार सुबह गोली चल गई। ये गोली बैंक के कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड से अचानक चली। इस दौरान एक कर्मचारी जख्मी भी हुआ है, जिसे अस्पताल दाखिल करवाया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।