जालंधर से दुखद खबर, सास की मौत की खबर सुनकर बहू ने भी दम तोड़ा, एक साथ हुआ सास-बहू का संस्कार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
February 27, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से दुखद खबर आ रही है। अकसर सास-बहू में झगड़ा होने की खबरें सुनने को मिलती है, लेकिन जालंधर में ऐसा मामला सामने आया है जिससे सबकी आंखें नम हो गई है। दरअसल सास की मौत की खबर सुनकर बहू की भी मौत हो गई है। दोनों सास-बहू का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मिट्ठापुर से कुक्की ढाब रोड की रहने वाली निर्मला टंडन का निधन हो गया था। उनके शव को अभी अस्पताल से लेकर घर आए ही थे कि बहू आरती टंडन बेहोश हो गई। उसी समय परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां बहू की भी मौत हो गई।
उसके बाद दोनों का एक साथ संस्कार कर दिया गया। अब 28 फरवरी को दोनों की रस्म किरया भी एक साथ महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड पर दोपहर 1 से 2 बजे तक होगी। ये खबर सुनकर हरेक की आंखें नम हैं।