जालंधर में ब्लैकआउट का चोरों ने उठाया फायदा, माडल टाउन में शू स्टोर पर चोरी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 9, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर में वीरवार रात ब्लैकआउट का फायदा उठाते हुए चोरों ने माडल टाउन की गोल मार्किट स्थित एक शू स्टोर पर धावा बोल दिया। चोर वहां से हजारों का सामान चुरा ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। शू हट के मालिक इंदर ने बताया कि सुबह किसी ने फोन करके उन्हें चोरी संबंधी सूचना दी। जब वह मौके पर आए तो दुकान के शटर टूटे थे और अंदर से सामान गायब था। चोर हजारों रुपए का सामान और कैश ले गए हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण कल देर रात ब्लैकआउट था। इसी बात का चोरों ने फायदा उठाया।