जालंधर : Notorious क्लब में हुई मारपीट के मामले में कारोबारी Tabby bhatia, बंटी चावला समेत तीन पर केस दर्ज
Punjab News Live -PNL
August 8, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : गुरु नानक मिशन चौक स्थित Notorious क्लब में Eastwood विलेज के मालिकों के बेटों से मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जूता कारोबारी टैबी भाटिया, बंटी चैवलै समेत तीन पर गैर-जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि क्लब में शनिवार रात ईस्टवुड के मालिक के बेटों के साथ मारपीट की गई थी।