लुधियाना, (PNL) : पंजाब के सिंघम IPS अधिकारी स्वपन शर्मा ने आज लुधियाना के पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाल लिया है। उन्होंने ज्वाइनिंग के बाद CP दफ्तर के अलग-अलग दफ्तरों का जायजा लिया और फिर मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान स्वपन शर्मा ने कहा कि वह विशेषकर 5 मुद्दों पर फोकस करेंगे।
सीपी स्वपन ने कहा कि, पहला मुद्दा तो सबसे बड़ा छिटपुट अपराध का है। जिनमें स्नेचिंग, हुल्लड़बाजी और सड़कों पर शराब पीने वाले अपराधी शामिल हैं। दूसरा मुद्दा नशा पर नकेल डालना होगा। अभी तक नशों पर कंट्रोल करने के लिए क्या-क्या काम जिले में हुए है इसकी फीडबैक ली जाएगी। रोजाना कितने ड्रग तस्कर पकड़े गए या लोकेट हुए हैं, इनकी रिपोर्ट रोजाना चेक होगी। जहां कहीं बदलाव की जरूरत होगी, उन जगहों पर कुछ बदलाव भी किए जाएगा।
तीसरा मुद्दा है आर्गेनाइज क्राइम है। जो लोग फिरौती मांगते है, गैंगवार या हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं उन पर पुलिस एक्शन लेगी। चौथा बड़ा बदलाव पुलिस के सिस्टम में किया जाएगा। जहां कहीं कुछ गलत नजर आएगा वहां बिना देरी अधिकारियों में भी बदलाव किया जाएगा।