आज शाम जालंधर पहुंचेंगा पत्रकार स्वदेश नन्चाहल का शव, कल होगा अंतिम संस्कार
Punjab News Live -PNL
September 17, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : उत्तराखंड में आदि कैलाश यात्रा दौरान दम तोड़ने वाले पत्रकार स्वदेश नन्चाहल का शव आज शाम जालंधर पहुंच जाएगा। स्वदेश के पिता भारत भूषण ने बताया कि बेटे नन्चाहल का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 10 बजे किशनपुरा श्मशानघाट में किया जाएगा। बता दें कि स्वदेश अपने साथियों के साथ नेपाल घूमने गया था। बाद में वह उत्तराखंड के पिथौड़गढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा चला गया था। यात्रा दौरान दर्शन करके वह वापस लौट रहा था कि रास्ते में उसे सांस लेने में दिक्कत हो गई। उसका आक्सीजन लेवल कम हो गया था, जिससे उसका निधन हो गया।