चुनाव आयोग से Supreme Court ने मांगा जवाब? नियमों से जुड़ा है मामला
Punjab News Live -PNL
January 15, 2025
ताजा खबर, देश विदेश
न्यूज डेस्क, (PNL) : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव नियमों में किए गए संशोधन पर बुधवार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है। शीर्ष अदालत ने दोनों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। अदालत अब मामले में मार्च महीने में सुनवाई करेगी। दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी।
इस याचिका में चुनाव आयोग के चुनाव नियामों में हालिया संशोधन का हवाला दिया गया था। बता दें केंद्र सरकार ने हाल ही में चुनाव आयोग (ECI) की सिफारिश पर सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज के साथ-साथ उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए चुनाव संचालन नियम में बदलाव किया है। इसके पीछे तर्क है कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई इनका दुरुपयोग न कर सके।