अकाल तख्त द्वारा दी गई सजा भुगत रहे सुखबीर बादल, दरबार साहिब के गेट पर बरछा पकड़कर बैठे, मजीठिया बर्तन साफ कर रहे, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 3, 2024
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को सेवादार के कपड़े पहनकर गोल्डन टेंपल में घंटाघर के बाहर बरछा पकड़कर सेवा की। उन्होंने अपने गले में तख्ती भी डाली हुई है। उनके साथ सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी सेवा की। वहीं बिक्रम मजीठिया ने जूठे बर्तन साफ करने की सेवा की। गेट पर सेवा करने के बाद सुखबीर बादल कीर्तन सुन रहे हैं। इसके बाद वह जूठे बर्तन साफ करने और जूतों की सेवा भी करेंगे।
सुखबीर बादल को टॉयलेट साफ करने की भी सजा सुनाई गई थी, लेकिन पैर में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें इससे छूट दे दी गई। अकाली दल के बागी गुट और शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट के सदस्य दोपहर 12 बजे के बाद टॉयलेट साफ करेंगे।
एक दिन पहले सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबानों की मीटिंग हुई थी, जिसमें सुखबीर बादल व अन्य को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को माफी देने और केस वापस लेने के मामले में सजा सुनाई गई थी।